भरूच (गुजरात), 31 मार्च (भाषा) भरूच शहर के भोलाव औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर और शरीर के अन्य अंग एक खुले नाले में मिले हैं। इसके बाद पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना और मामले को सुलझाना एक चुनौती बन गया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार को कटा हुआ सिर मिलने के बाद अगले दो दिन में शरीर के अन्य हिस्से प्लास्टिक की थैलियों में मिले। उन्होंने बताया कि शव के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक सी के पटेल ने बताया कि कटा हुआ सिर खुले नाले में मिला, जबकि शरीर के अन्य हिस्से रविवार और सोमवार को मिले।
पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शनिवार को एक व्यक्ति का सिर मिलने के बाद, रविवार को उसके पैर का घुटने के ऊपर का हिस्सा और उसका दाहिना हाथ कुछ दूरी पर (उसी नाले में) एक प्लास्टिक की थैली में मिला। सोमवार को उसे नाले से एक प्लास्टिक की थैली में कटा हुआ बायां हाथ मिला।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथ ही हत्या करने वालों की पहचान के लिए अलग-अलग टीम बनाई हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शव के बाकी बचे अंगों की इलाके में तलाश शुरू कर दी है। हम अलग-अलग कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।’’
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.