scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशदिल्ली में वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी रहेगी जारी

दिल्ली में वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी रहेगी जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 13 अगस्त को जारी किये गए आदेश के विरोध में वकील लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी कामकाज नहीं करेंगे।

आदेश में, पुलिस को थानों से अदालतों में साक्ष्य प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार संघों की समन्वय समिति के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने कहा, ‘‘25 अगस्त को समिति की एक बैठक हुई थी। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक हुई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं आया है। इसलिए, आम सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि 26 अगस्त को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकील कोई कामकाज नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी वकीलों, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के अभियोजकों और नायब अदालतों सहित पुलिस अधिकारियों को मंगलवार को अदालतों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नयी दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव राणा ने कहा, ‘‘चूंकि यह अधिसूचना आम लोगों के विरुद्ध है, इसलिए 26 अगस्त को सभी जिला न्यायालय परिसरों के बाहर प्रदर्शन भी किए जाएंगे ताकि आम लोगों को इस मनमानी अधिसूचना से अवगत कराया जा सके।’’

दिल्ली की जिला अदालतों के वकील 22 अगस्त से हड़ताल पर जाने के बाद सोमवार को भी कामकाज से दूरी बनाये रखी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments