जयपुर, तीन सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं और नीतियां न केवल किसानों का सर्वांगीण विकास कर रही हैं, बल्कि ‘विकसित राजस्थान 2047’ की यात्रा में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित कर रही हैं।
वह कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजटीय घोषणाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि किसानों और पशुपालकों को इनका लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि लघु एवं सीमांत किसानों को उचित दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक हजार ‘कस्टम हायरिंग सेंटर’ स्थापित किए जा रहे हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की फसल की सीधी खरीद और उसे शीघ्र विक्रय करने के लिए ‘ई-मंडी’ मंच का नवाचार किया जा रहा है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर ‘ई-मंडी’ मंच के अंतर्गत फसल भंडारण के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचे का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाए और प्रदेश की कृषि उपज मंडी समितियों के प्रभावी संचालन व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप, मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए ‘श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी’ की स्थापना कर रही है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.