scorecardresearch
Sunday, 14 April, 2024
होमदेश‘मोदी अजर-अमर हैं’, बीजिंग के पत्रकार का दावा- चीनी युवाओं के बीच भारत के प्रधानमंत्री काफी लोकप्रिय

‘मोदी अजर-अमर हैं’, बीजिंग के पत्रकार का दावा- चीनी युवाओं के बीच भारत के प्रधानमंत्री काफी लोकप्रिय

अमेरिकी मैगजीन ‘द डिप्लोमेट’ में प्रकाशित एक लेख के चीनी पत्रकार म्यू चुनशान ने दावा किया कि चीनी युवाओं के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं. म्यू चुनशान सोशल मीडिया विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं और दक्षिण एशियाई राजनीति पर विशेष नजर रखते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी मैगजीन ‘द डिप्लोमेट’ में प्रकाशित एक लेख के चीनी पत्रकार म्यू चुनशान ने दावा किया कि चीनी युवाओं के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं. ‘हाउ इज इंडिया व्यूड इन चाइना’ शीर्षक वाले इस लेख में म्यू चुनशान ने लिखा कि चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओ द्वारा ‘मोदी लाओक्सियन’ कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है ‘मोदी अमर हैं.’

चीनी पत्रकार म्यू चुनशान सोशल मीडिया विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं और दक्षिण एशियाई राजनीति पर विशेष नजर रखते हैं. म्यू चुनशान ने लिखा कि चीनी युवा भारतीय प्रधानमंत्री के विदेश नीति और उनके लुक्स से भी प्रभावित हैं. उनका मानना है कि उनकी छवि दुनिया के अन्य नेताओं से अलग हैं.

चीनी युवाओं के बीच कई तरह का भ्रम

लेख में लिखा गया है कि चीनी युवाओं के बीच भारत को लेकर कई तरह के भ्रम भी मौजूद हैं. उन्होंने लिखा कि चीनी लोग मानते हैं कि भारत के खिलाफ चीन पाकिस्तान को खड़ा कर रहा है जो सच नहीं है. उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा अंतर है और यह अंतर बढ़ ही रहा है. साथ ही चीनी युवा नहीं चाहते कि भारत, अमेरिका के अधिक करीब हो. यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने जिस तरह से दोनों देशों के बीच संतुलन बनाया, चीनी युवा इसके भी कायल हैं.

भारत-चीन संबंध के बीच खबर

बीते कई सालों से भारत और चीन के संबंध मधुर नहीं चल रहे हैं. जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी. इसमें चीनी जवान भी हताहत हुए थे लेकिन चीन ने कभी भी यह आंकड़ा साझा नहीं किया. उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. सीमा पर दोनों देशों ने अभी भी भारी सुरक्षा तैनात किया है.


यह भी पढ़ें: इस महीने LAC पर चीन से होने वाली बातचीत से पहले लेह बेस्ड 14 कोर को मिल सकते हैं नए कमांडर


share & View comments