रायपुर, 13 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दो वर्षों में राज्य के हर कोने तक विकास पहुंचाने और शासन को लोगों के करीब लाने के लिए निरंतर काम किया है।
शनिवार को अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय छत्तीसगढ़वासी भाइयों और बहनों, जय जोहार। आज जब मैं सेवा यात्रा के दो वर्ष पूरे कर रहा हूं, तो मन अपार भावनाओं से भर गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह दो वर्ष मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहे, क्योंकि यह समय केवल शासन का नहीं, सेवा और समर्पण का था। आपके साथ चलने का, आपकी मुस्कान में अपने दायित्व का प्रतिबिंब देखने का अवसर मिला।’’
साय ने कहा, ‘‘इन दो वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के हर कोने में विकास का दीप जलाने की कोशिश की है। हमने किसानों की मेहनत का सम्मान करने के लिए सुविधाएं बढ़ाईं, जिससे उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिल सके। युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नई भर्तियों, प्रशिक्षण और औद्योगिक अवसरों के द्वार खोले गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया कि विकास की रोशनी उन इलाकों तक पहुंचे, जहां पहले उम्मीदें धुंधली थीं। हमारी बहनों के लिए सुरक्षा और सम्मान की दिशा में नए कदम उठाए गए, ताकि हर घर में आत्मविश्वास और स्वावलंबन का वातावरण बने।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन सभी प्रयासों के बीच सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ कि शासन अब जनता के द्वार पर है। प्रशासन और लोगों के बीच जो दूरी कभी रही, वह अब सहभागिता में बदल रही है। मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ आज विश्वास और स्थिरता के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता और भी सशक्त है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले वर्षों में हम शिक्षा, रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास पर और तीव्र गति से काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है ऐसा छत्तीसगढ़, जो आत्मनिर्भर हो, जहाँ हर युवा को अवसर मिले, किसान को गर्व हो और हर नागरिक को यह विश्वास हो कि उसका शासन उसके साथ खड़ा है।’’
साय ने कहा, ‘‘प्रिय जनों, यह यात्रा अभी लंबी है और मंजिल बड़ी। मैं आप सभी से यही अपेक्षा करता हूं कि इस विकास यात्रा में अपने सुझावों, अपने परिश्रम और अपने विश्वास से हमारा मार्ग रोशन करते रहें। आपकी आस्था ही हमारी शक्ति है, और आपका सहयोग ही छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी। आपका अपना, विष्णु देव साय।’’
वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार के दो वर्ष पूर्ण हुए। ये दो वर्ष छत्तीसगढ़ के लिए परिवर्तन, गति और जनसेवा की निरंतर यात्रा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके विश्वास और आशीर्वाद ने हर कदम पर हमें शक्ति दी, हर निर्णय को दिशा दी और यह भावना और भी सुदृढ़ की कि हमारा उद्देश्य केवल और केवल जनकल्याण है। मैं छत्तीसगढ़ की प्रत्येक मां, हर किसान, हर युवा और हर परिवार को यह विश्वास दिलाता हूं कि इस भरोसे को कभी कमजोर नहीं होने दूंगा। जय छत्तीसगढ़।’’
वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद 13 दिसंबर को नई सरकार का गठन हुआ था। शहर के साइंस कॉलेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री के रूप में और अरुण साव तथा विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
भाषा संजीव खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
