scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशविभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है तेलंगाना: राज्यपाल

विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है तेलंगाना: राज्यपाल

Text Size:

हैदराबाद, 26 जनवरी (भाषा) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि सबसे नया राज्य तेलंगाना विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने राजभवन में तिरंगा फहराने के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हैदराबाद दवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी और चिकित्सा के केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है और कई वैश्विक कॉरपोरेट संगठन यहां कार्यालय स्थापित कर रहे हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं कामना करती हूं कि तेलंगाना गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने और नवोन्मेषी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देकर और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार बनाने में योगदान देने का बीड़ा उठाकर निरंतर प्रयासों के माध्यम से नवोन्मेष के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करे।’’

राज्यपाल ने तेलंगाना में भरपूर फसल उत्पादन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में तेलंगाना ‘भारत के चावल के कटोरे’ के रूप में पहचान बना रहा है।

सुंदरराजन ने कहा, ‘‘मैं महामारी की स्थिति के बावजूद किसानों के परिश्रम के लिए उन्हें नमन करती हूं। उन्होंने लाखों लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की खातिर भारी मात्रा में फसल का उत्पादन किया है।’’ राज्यपाल ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सच्ची भावना के साथ कई क्षेत्रों में परिवर्तनकारी बदलाव का साक्षी बन रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यहां प्रगति भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राव ने सेना स्मारक के परेड ग्राउंड में दीप जलाकर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने अदालत परिसर में तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने शहीद कर्नल बी संतोष बाबू के पिता बी उपेंद्र और उनकी मां मंजुला को सम्मानित किया। संतोष बाबू उन 20 जवानों में शामिल थे, जो 2020 में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान गालवान घाटी में मारे गए थे।

इसी तरह, तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments