हैदराबाद, 12 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को राज्य के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा से मुलाकात की और उन्हें ‘‘देश में मौजूदा परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में’’ राज्य की स्थिति से अवगत कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राजभवन में हुई इस बैठक के दौरान राज्य के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू भी मौजूद थे।
आधिकारिक सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया, ‘‘यह बैठक देश में मौजूदा परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में हुई। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य की स्थिति के बारे में बताया।’’
रविवार को राज्य सरकार ने कहा था कि हाल में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बाद सीमावर्ती राज्यों में रहने वाले तेलंगाना के 126 लोग नयी दिल्ली पहुंचे।
संघर्ष के बीच, तेलंगाना सरकार ने नौ मई को घोषणा की कि सीमावर्ती राज्यों में रहने वाले अपने लोगों को समय पर सहायता, सूचना और समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तेलंगाना भवन में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
राज्य सरकार ने कहा था कि 126 व्यक्तियों में से 57 आवश्यक सहायता प्राप्त करने के बाद पहले ही अपने गृहनगर के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि शेष को तेलंगाना भवन में ठहराया जा रहा है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.