नई दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा तैयार किये गए पृथक डिब्बे लगभग दो महीने से ऐसे ही पड़े हुए थे लेकिन अब उनकी मांग की गई है. तेलंगाना ने ऐसे 60 डिब्बे और दिल्ली ने ऐसे 10 डिब्बे मांगे हैं.
रेलवे के इन डिब्बों का इस्तेमाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, पृथक-वास सुविधा के तौर पर ऐसे मरीजों को रखने के लिए किया जा सकता है जिन्हें बहुत कम लक्षण हैं.
Indian Railways to provide coaches as COVID19 Care Centers to the State authorities. Telangana has asked for 60 coaches to be stationed in 3 locations. Uttar Pradesh has finalised 24 stations for deployment. In Delhi, 10 coaches are stationed : Ministry of Railways
— ANI (@ANI) June 11, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा तैयार की गई एकीकृत कोरोनावायरस योजना के तहत इन डिब्बों का इस्तेमाल ऐसे क्षेत्रों में किया जा सकता है जहां राज्य की सभी इकाइयां भर गई हों और उसे संदिग्ध या संक्रमित मरीजों को रखने के लिए पृथक-वास सुविधा की जरूरत हो.
यह भी पढ़ें: एलएसी पर टकराव को लेकर मोदी की चुप्पी चीन को ही फायदा पहुंचा रही है, भारत को अपना रुख बदलना होगा
रेलवे ने कहा, ‘तेलंगाना में सिकंदराबाद, काचीगुडा और अदिलाबाद के लिए 60 डिब्बे मांगे गए हैं. 10 डिब्बे दिल्ली में मांगे गए हैं.’
भारतीय रेलवे ने 5,231 रेल डिब्बों को कोरोनावायरस देखभाल केंद्र के तौर पर रूपांतरित किया है. ये सभी डिब्बे गैर वातानुकूलित हैं.