scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशकोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आइसोलेशन के लिए तेलंगाना ने 60 और दिल्ली ने 10 डिब्बे रेलवे से मांगे

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आइसोलेशन के लिए तेलंगाना ने 60 और दिल्ली ने 10 डिब्बे रेलवे से मांगे

रेलवे ने कहा, ‘तेलंगाना में सिकंदराबाद, काचीगुडा और अदिलाबाद के लिए 60 डिब्बे मांगे गए हैं. 10 डिब्बे दिल्ली में मांगे गए हैं.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा तैयार किये गए पृथक डिब्बे लगभग दो महीने से ऐसे ही पड़े हुए थे लेकिन अब उनकी मांग की गई है. तेलंगाना ने ऐसे 60 डिब्बे और दिल्ली ने ऐसे 10 डिब्बे मांगे हैं.

रेलवे के इन डिब्बों का इस्तेमाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, पृथक-वास सुविधा के तौर पर ऐसे मरीजों को रखने के लिए किया जा सकता है जिन्हें बहुत कम लक्षण हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा तैयार की गई एकीकृत कोरोनावायरस योजना के तहत इन डिब्बों का इस्तेमाल ऐसे क्षेत्रों में किया जा सकता है जहां राज्य की सभी इकाइयां भर गई हों और उसे संदिग्ध या संक्रमित मरीजों को रखने के लिए पृथक-वास सुविधा की जरूरत हो.


यह भी पढ़ें: एलएसी पर टकराव को लेकर मोदी की चुप्पी चीन को ही फायदा पहुंचा रही है, भारत को अपना रुख बदलना होगा


रेलवे ने कहा, ‘तेलंगाना में सिकंदराबाद, काचीगुडा और अदिलाबाद के लिए 60 डिब्बे मांगे गए हैं. 10 डिब्बे दिल्ली में मांगे गए हैं.’

भारतीय रेलवे ने 5,231 रेल डिब्बों को कोरोनावायरस देखभाल केंद्र के तौर पर रूपांतरित किया है. ये सभी डिब्बे गैर वातानुकूलित हैं.

share & View comments