scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधबिहार के बोधगया बालिका गृह में किशोरी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, समिति करेगी जांच

बिहार के बोधगया बालिका गृह में किशोरी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, समिति करेगी जांच

गया जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार ने बताया कि बालिका गृह में रहे रहीं बालिकाओं से पूछताछ की है ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

Text Size:

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित एक बालिका गृह में कुछ दिन रही नवादा जिला निवासी एक किशोरी के उसका यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है.

गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उक्त मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (बोधगया), वरीय उपसमाहर्ता आरुप, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक तथा गया महिला थाना की थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है.

गया जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार ने बताया कि बोधगया बालिका गृह में रहे रहीं बालिकाओं से पूछताछ की गई है और बालिकाओं द्वारा लिखित बयान दिया गया है कि इस प्रकार की कोई घटना इस बालिका गृह में नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सीसीटीवी की फुटेज को देखना आवश्यक होगा जिसमें कुछ समय लग सकता है. उनके मुताबिक बालिका गृह के कर्मियों से पूछताछ की गई है. सहायक निदेशक ने बताया कि जांच टीम नवादा जिले जाकर वस्तु स्थिति की और अधिक जानकारी प्राप्त करेगी, जहां किशोरी अपने माता-पिता के साथ इन दिनों रह रही है.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया कथित पीड़िता के साथ कुछ नहीं हुआ है.’ कथित पीड़िता 13 जुलाई को इस बालिका गृह में आई थी तथा 10 अगस्त को चली गई.

share & View comments