पटना, 26 जुलाई (भाषा) पटना में 17 साल की एक किशोरी पर उसके नियोक्ता ने कथित रूप से यौन हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पटना के एसडीपीओ (कानून एवं व्यवस्था-प्रथम) के एम प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया,‘‘यह घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में हुई।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात 17 वर्षीय एक लड़की पर उसके नियोक्ता ने कथित तौर पर यौन हमला किया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की आरोपी द्वारा संचालित ‘हाउसकीपिंग फर्म’ में कर्मचारी थी।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामले की जांच चल रही है।
भाषा राजकुमार संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.