scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशपंजाब के फिरोजपुर में खेत में लगी भीषण आग में किशोर की मौत, एक अन्य युवक झुलसा

पंजाब के फिरोजपुर में खेत में लगी भीषण आग में किशोर की मौत, एक अन्य युवक झुलसा

Text Size:

फिरोजपुर, 20 अप्रैल (भाषा) जीरा उपमंडल के नीलेवाला गांव में रविवार को खेतों में लगी भीषण आग में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार करण और अर्जुन, धन्ना शहीद गांव के पास खेत में लगी आग की चपेट में आ गए।

पुलिस के अनुसार, करण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से झुलस गया और उसे जीरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में उसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार नीलेवाला गांव में बिजली की मुख्य लाइन गिरने से आग लगने का संदेह है। पुलिस के अनुसार तेज हवाओं के कारण आग तेजी से वकीलां वाली, साधु वाला, लहरा रोही और माहियां वाला सहित आस-पास के गांवों में फैल गई, जिससे खड़ी फसल और चारा जलकर राख हो गया।

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि आग ने करीब 50 एकड़ में खड़ी फसल और करीब 100 एकड़ में पराली को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया और स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक्टर का उपयोग करके सामूहिक प्रयासों के बावजूद, आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।

जब फिरोजपुर की उपायुक्त दीपशिखा शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन अस्पताल में भर्ती युवक की जान बचाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि खेत में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा

अमित खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments