scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशट्रैक्टरों से बेरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

ट्रैक्टरों से बेरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

राष्ट्रीय राजधानी के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित किए गए समय से पहले अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधकों को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों के समूह पर मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

राष्ट्रीय राजधानी के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित किए गए समय से पहले अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. वे तय समय से पहले आउटर रिंग रोड की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे.

राष्ट्रीय राजधानी के सीमा बिंदुओं पर ट्रैक्टरों का जमावड़ा दिखाई दिया जिन पर झंडे लगे हुए थे और इनमें सवार पुरुष व महिलाएं ढोल की थाप पर नाच रहे थे. सड़क के दोनों ओर खड़े स्थानीय लोग फूलों की बारिश भी कर रहे थे.

वहीं, सुरक्षा कर्मी किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वे राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद तय समय पर परेड निकालें.


यह भी पढ़ें: भारतीय संविधान में राम के चित्र की अहमियत क्यों है


 

share & View comments