scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन जर्मनी पहुंचे, निवेश आकर्षित करने के लिए यूरोप का दौरा शुरू किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन जर्मनी पहुंचे, निवेश आकर्षित करने के लिए यूरोप का दौरा शुरू किया

Text Size:

(फोटो के साथ)

चेन्नई, 31 अगस्त (भाषा) निवेश साझेदारी को मजबूत करना और वैश्विक तमिल प्रवासियों के साथ जुड़ने के प्रयास के तहत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अपनी आठ दिवसीय यूरोप यात्रा की शुरुआत में 30 अगस्त को जर्मनी पहुंचे। तमिलनाडु सरकार की तरफ से रविवार को यह जानकारी दी गयी।

मुख्यमंत्री एक सितंबर को डसेलडोर्फ में उच्चस्तरीय निवेश सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे, जहां वह वैश्विक निवेशकों और औद्योगिक नेताओं के साथ सीधे बातचीत करेंगे।

सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि कई महत्वपूर्ण निवेश घोषणाएं और समझौता ज्ञापन (एमओयू) होने की उम्मीद है और वह तमिलनाडु में निवेश एवं परिचालन का विस्तार करने के इच्छुक प्रमुख निवेशकों के साथ बैठकें भी करेंगे।

अपने आगमन पर तमिल प्रवासियों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हेलो डॉयचेलैंड। यहां अपने तमिल परिवार के स्नेह से अभिभूत हूं। मैं गर्व के साथ तमिलनाडु की ताकत दिखाने, निवेश आकर्षित करने और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।’’

मुख्यमंत्री भारत के औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य तमिलनाडु और जर्मनी के औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उद्देश्य से प्रांत के मंत्री-अध्यक्ष हेंड्रिक वुस्ट से मुलाकात करेंगे।

जर्मनी दौरे के बाद मुख्यमंत्री ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह निवेशकों के साथ बैठक करेंगे, प्रवासियों के साथ संवाद तथा शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री डसेलडोर्फ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां मंत्री-अध्यक्ष हेंड्रिक वुस्ट का प्रतिनिधित्व कर रहीं नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया (एनआरडब्ल्यू) की राज्य चांसलरी, प्रोटोकॉल प्रभाग, कांसुलर मामलों की अंजा डे वर्थ, बर्लिन में भारतीय दूतावास के प्रभारी राजदूत अभिषेक दुबे और फ्रैंकफर्ट में भारत की कार्यवाहक महावाणिज्य दूत विभा कांत शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

उनके आगमन पर तमिल समुदाय के नेताओं, बच्चों और परिवार समेत सैकड़ों तमिल प्रवासियों ने फूलों, उनके स्वागत में नारे लिखी तख्तियां और गुब्बारे लेकर उनका भव्य स्वागत किया। सरकार ने कहा कि जर्मनी में जिस तरह से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया वह तमिलनाडु की वैश्विक सांस्कृतिक छाप और मुख्यमंत्री के कद का प्रमाण है।

अपनी जर्मनी यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रविवार को एक बड़े प्रवासी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे। इसमें यूरोप भर के तमिल संघों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान वह तमिल पहचान को संरक्षित करने और विदेशों में तमिलनाडु को बढ़ावा देने में योगदान देने के लिए यूरोप के विभिन्न हिस्सों से आए कई तमिल संगमों को सम्मानित करेंगे।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments