नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया.जिसके बाद एक के बाद एक फिल्मी घटनाएं हुईं.
- पहले पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करके ले जाती है.
- पंजाब पुलिस रोड के जरिए बग्गा को लेकर निकलती है.
- दिल्ली में बग्गा के अपहरण का मामला दर्ज होता है.
- हरियाणा में पंजाब पुलिस को रोका जाता है.
- हरियाणा पुलिस बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप देती है.
- बग्गा दिल्ली की ओर वापसी हो जाती है.
तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली बीजेपी लगातार इसका विरोध कर रही थी. दिल्ली पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पंजाब जा रही पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में ही हरियाणा पुलिस द्वारा रोक दिया गया था. इसके बाद पूछताछ शुरू की गई. जिसके थोड़ी देर बाद ही कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.
#WATCH | Team of Delhi Police leaves with BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga from Thanesar Sadar Police station in Haryana's Kurukshetra
Bagga was arrested by Punjab Police today from Delhi. pic.twitter.com/rAn21Z24p5
— ANI (@ANI) May 6, 2022
एसएस नगर के ग्रामीण एसपी मनप्रीत सिंह ने तजिंदर पाल सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, ‘उनकी गिरफ्तारी की एक उचित वीडियो रिकॉर्डिंग है. साइबर क्राइम मोहाली में हमारे पास एफआईआर दर्ज है. हमने उचित नोटिस दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह जांच में शामिल नहीं हुआ था. हमने उसे आज सुबह 9 बजे गिरफ्तार किया.’
There is a proper video recording (of his arrest). An FIR is registered with us at cybercrime Mohali. We served proper notice&arrested him as he didn't join the probe. We arrested him at 9 am today: Manpreet Singh, SP Rural, SAS Nagar, Punjab on the arrest of BJP's Tajinder Bagga pic.twitter.com/jTNq4QYRfe
— ANI (@ANI) May 6, 2022
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर पंजाब पुलिस ने बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
किडनैपिंग का केस दर्ज
पंजाब पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस सिलसिले में अपहरण का मामला दर्ज किया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, बग्गा के पिता ने शिकायत की कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए. दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी थाने में बग्गा के अपहरण का मामला दर्ज किया है.
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस ने बताया था कि बग्गा को पंजाब ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने पिछले महीने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मोहाली में रहने वाले सन्नी अहलूवालिया नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया था.
पंजाब पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल को दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक, 30 मार्च को बग्गा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी
‘मां और बहन को किया प्रताड़ित’
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता और पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पंजाब में आप राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रतिशोध में संलिप्त है.
वर्मा ने दावा किया, ‘एक डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम बग्गा के आवास पर देर रात दो बजे पहुंची और उनकी मां तथा बहन को प्रताड़ित किया. बग्गा वहां से निकल चुके थे और उन्होंने चार स्थान बदले, जहां पंजाब पुलिस ने उनका पीछा किया.’
उन्होंने कहा, ‘यह प्रदर्शित करता है कि पुलिस हमारे नेताओं के फोन टैप कर रही है. ’
पंजाब पुलिस ने आप के एक नेता की शिकायत के बाद, भड़काऊ भाषण देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक भयादोहन करने के आरोपों को लेकर बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दिल्ली भाजपा के एक अन्य नेता एवं मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि पुलिस उनके घर भी पहुंची. दरअसल, वह भी पंजाब पुलिस की प्राथमिकी का सामना कर रहे हैं.
कुमार विश्वास की भगवंत मान को सलाह
बीजेपी ही नहीं आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी पंजाब पुलिस पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान को सलाह दी है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया.पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं.पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो. पगड़ी सम्भाल जट्टा’
प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा???— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
इससे पहले पंजाब पुलिस कुमार विश्वास से भी पूछताछ कर चुकी है. पंजाब के रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को मामला दर्ज कराया गया था. बता दें कि कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.’
यह भी पढ़ें-शक्ति संतुलन या घाटी को अधिकार से वंचित करने की कोशिश! J&K की परिसीमन रिपोर्ट पर मचा हंगामा