scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशअसम के गोलाघाट में नागालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने घरों में लगाई आग

असम के गोलाघाट में नागालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने घरों में लगाई आग

Text Size:

जोरहाट (असम), तीन अक्टूबर (भाषा) नागालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने शुक्रवार को असम के गोलाघाट जिले के कई घरों में कथित तौर पर आग लगा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के अंतरराज्यीय सीमा पर सरूपथार के सेक्टर बी में उरियमघाट के तेंगाताल में हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘जब ग्रामीण सो रहे थे तब नागालैंड के संदिग्ध बदमाशों ने सीमा पार की और कई घरों में आग लगा दी। संपत्ति को भारी नुकसान होने की खबरें हैं।’

आग में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है।

घटना का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा, ‘नागरिक प्रशासन, पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है।’

अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह इलाका दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है, इसलिए अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

भाषा

प्रचेता मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments