scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशसुप्रीम कोर्ट ने कहा 'देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी जातिवाद खत्म नहीं हुआ है'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी जातिवाद खत्म नहीं हुआ है’

साल 1991 के उत्तर प्रदेश ऑनर किलिंग मामले में नवंबर 2011 में एक निचली अदालत ने 35 आरोपियों को दोषी ठहराया था. हाई कोर्ट ने दो लोगों को बरी कर दिया था जबकि बाकी लोगों को दोषसिद्धि को बरकरार रखा था.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जाति से प्रेरित हिंसा की घटनाओं से पता चलता है कि आजादी के 75 साल बाद भी जातिवाद खत्म नहीं हुआ है और यह सही समय है जब नागरिक समाज जाति के नाम पर किए गए भयानक अपराधों के प्रति ‘कड़ी अस्वीकृति’ के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करें.

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में 1991 में ऑनर किलिंग से संबंधित मामले में दायर याचिकाओं के समूह पर फैसला सुनाते हुए कहा कि वह अधिकारियों को ऑनर ​​किलिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का पहले कई निर्देश जारी कर चुका है. उन निर्देशों को बिना और देरी किए लागू किया जाना चाहिए.

इस ऑनर किलिंग मामले में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई थी.

अदालत ने कहा कि जाति-आधारित प्रथाओं द्वारा कायम ‘कट्टरता’ आज भी प्रचलित है और यह सभी नागरिकों के लिए संविधान के समानता के उद्देश्य को बाधित करती है.

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बी आर गवई की सदस्यता वाली बेंच ने कहा, ‘जातिगत सामाजिक बंधनों का उल्लंघन करने के आरोप में दो युवकों और एक महिला पर लगभग 12 घंटे तक हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. देश में जाति-प्रेरित हिंसा के ये केस इस तथ्य को प्रदर्शित करते हैं कि स्वतंत्रता के 75 साल के बाद भी जातिवाद खत्म नहीं हुआ है.’

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 23 आरोपियों की दोषसिद्धि और तीन लोगों को उनकी पहचान में अस्पष्टता को देखते हुए बरी करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा.

गवाहों के संरक्षण के पहलू का जिक्र करते हुए कोर्ट ने कहा कि मामले में अभियोजन पक्ष के 12 गवाह मुकर गए.


यह भी पढ़ें: कर्णन, काला, असुरन या जय भीम जैसी फिल्में हिंदी में क्यों नहीं बन सकती


अदालत ने कहा, ‘भले ही गवाह मुकर गए हों लेकिन अगर वो स्वाभाविक और स्वतंत्र गवाह हैं और उनके पास आरोपी को झूठ बोलकर फंसाने का कोई कारण नहीं है तो उनके सबूतों को स्वीकार किया जा सकता था.’

कोर्ट ने कहा कि अदालतों में बिना किसी दबाव, धमकी के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से गवाही देने के अधिकार पर ‘आज भी गंभीर हमले’ होते हैं और अगर कोई धमकियों या अन्य दबावों के कारण अदालतों में गवाही देने में असमर्थ है तो यह संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) और 21 के तहत अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन हैं.

बेंच ने कहा, ‘इस देश के लोगों को मिले जीवन की गारंटी के अधिकार में एक ऐसे समाज में रहने का अधिकार भी शामिल है जो अपराध और भय से मुक्त हो. गवाहों को बिना किसी डर या दबाव के अदालतों में गवाही देने का अधिकार है.’

कोर्ट ने कहा कि गवाहों के मुकर जाने का एक मुख्य कारण यह है कि उन्हें राज्य द्वारा उचित सुरक्षा नहीं दी जाती है. यह एक ‘कड़वी सच्चाई’ है, खासकर उन मामलों में जहां आरोपी प्रभावशाली लोग हैं और उन पर जघन्य अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाता है और वे गवाहों को डराने या धमकाने का प्रयास करते हैं.’

बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के पहले के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति इस कारण बरकरार है कि सरकार ने इन गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई सुरक्षात्मक उपाय नहीं किया है जिसे आमतौर पर ‘गवाह संरक्षण’ के रूप में जाना जाता है.’

बेंच ने कहा कि अपने नागरिकों के संरक्षक के रूप में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई गवाह सुनवाई के दौरान सुरक्षित रूप से सच्चाई को बयान कर सकें.

कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर बी.आर.आम्बेडकर के अनुसार, अंतर-जातीय विवाह समानता प्राप्त करने के लिए जातिवाद से छुटकारा पाने का एक उपाय है.

अदालत ने कहा, ‘समाज के सभी तबकों, खासतौर से दबे कुचले वर्गों के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करने का उनका दृष्टिकोण संविधान की प्रस्तावना में अच्छी तरह से निहित है.’

बेंच ने कहा, ‘इस देश में ऑनर किलिंग के मामलों की संख्या थोड़ी कम हुई है लेकिन यह बंद नहीं हुई है और यह सही समय है जब नागरिक समाज जाति के नाम पर किए गए भयानक अपराधों के बारे में ‘कड़ी अस्वीकृति’ के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करें’

बता दें कि साल 1991 के उत्तर प्रदेश ऑनर किलिंग मामले में नवंबर 2011 में एक निचली अदालत ने 35 आरोपियों को दोषी ठहराया था. हाई कोर्ट ने दो लोगों को बरी कर दिया था जबकि बाकी लोगों को दोषसिद्धि को बरकरार रखा था.

हालांकि, हाई कोर्ट ने आठ दोषियों को दी गई मौत की सजा को मृत्युपर्यंत जेल में रहने की सजा में बदल दिया था.


यह भी पढ़ें:‘हम मजदूरी का इंतजार कर रहे थे, वह तलवार लेकर आया और हाथ काट डाला’—MP के दलित की खौफनाक दास्तां


 

share & View comments