scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशबुल्ली बाई ऐप मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, IT मंत्री ने कहा- यूज़र को किया ब्लॉक

बुल्ली बाई ऐप मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, IT मंत्री ने कहा- यूज़र को किया ब्लॉक

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि एक महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां उन्होंने आरोप लगाया था कि उसे निशाना बनाने के लिए एक वेबसाइट पर उसकी तस्वीर अपलोड की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने महिला पत्रकार द्वारा शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया. दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पूर्व जिले के साइबर पुलिस थाने में धारा 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने एक महिला पत्रकार द्वारा शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गिट हब प्लेटफॉर्म पर बनाए गए ‘बुल्ली बाई’ नाम के एक मोबाइल एप्लिकेशन में लोगों ने उसे निशाना बनाया था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि दक्षिण पूर्व जिले के साइबर पुलिस थाने में धारा 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

छह महीने बाद पुलिस ने दिल्ली में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करने और गिटहब ऐप पर तस्वीर ‘नीलामी’ करने के मामले में प्राथमिककी दर्ज की है.

सुल्ली डील्स आने के करीब 6 महीने बाद एक बार फिर मुस्लिम महिलाएं किसी अनजान ग्रुप द्वारा इंटरनेट पर टारगेट की जा रही हैं. इंटरनेट पर शनिवार को ओपन सोर्स कोड रिपॉज़िटरी गिट हब पर बुल्ली बाई नाम के ऐप के जरिए करीब सौ से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं की फोटो को अपलोड कर दिया गया.

गिटहब यूज़र को किया ब्लॉक

इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार देर रात ट्वीट किया कि कार्रवाई की जा रही है और बुल्ली बाई ऐप के पीछे गिटहब यूजर को ब्लॉक कर दिया गया है और पुलिस इस बारे में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दूसरी तरफ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुल्ली डील्स को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन साइटों को ब्लॉक कर दिया. सुल्ली डील्स के बाद बुल्ली डील्स के आने को लेकर उन्हें 30 जुलाई और 6 सितंबर को सूचना एंव प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था, जिसका जवाब दो नवंबर को मिला.

 

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि एक महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां उसने आरोप लगाया था कि उसे निशाना बनाने के लिए एक वेबसाइट पर उसकी तस्वीर अपलोड की गई थी.

बुल्ली बाई ठीक उसी तर्ज पर काम करता है जिस तर्ज पर कुछ दिन पहले सुल्ली डील्स ऐप आया था. सुल्ली डील्स को गिटहब पर लॉन्च किया गया था, अब बुल्ली बाई को भी  गिटहब पर लॉन्च किया गया है.


यह भी पढ़े: Sulli Deals 2.0: Git Hub पर Bulli Bai ऐप के जरिए एक बार फिर टारगेट की जा रहीं मुस्लिम महिलाएं


share & View comments