scorecardresearch
Saturday, 29 March, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में वादे के अनुसार राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा: अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में वादे के अनुसार राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा: अमित शाह

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा वादे के अनुसार बहाल किया जाएगा।

हालांकि शाह ने कोई समयसीमा नहीं बताई।

शाह ने शुक्रवार रात ‘टाइम्स नाउ समिट 2025’ में कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए थे।

राज्य का दर्जा बहाल करने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमने आश्वासन दिया है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। लेकिन सार्वजनिक मंच पर यह नहीं बताया जा सकता कि यह कब दिया जाएगा।’

जब 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था, तो शाह ने संसद में कहा था कि उचित समय पर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में 40 साल बाद यह पहला चुनाव था जिसमें किसी भी स्थान पर पुनर्मतदान नहीं हुआ। एक भी आंसू गैस या गोली नहीं चलाई गई। 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यह बहुत बड़ा बदलाव है।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments