scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशतमिलनाडु में निवेश लाने के लिए यूरोप गए स्टालिन आठ सितंबर को लौटेंगे

तमिलनाडु में निवेश लाने के लिए यूरोप गए स्टालिन आठ सितंबर को लौटेंगे

Text Size:

चेन्नई, सात सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता हासिल करने के बाद रविवार को कहा कि वह जर्मनी और ब्रिटेन में रहने वाले तमिलों से मिले असीम प्रेम की यादें लेकर यूरोप से स्वदेश लौट रहे हैं।

स्टालिन ने राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अपनी एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा का समापन करते हुए कहा कि उन्होंने तमिल प्रवासियों के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए अपना प्रेम व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिल प्रवासियों ने उनके यूरोपीय दौरे के दौरान एक भाई की तरह उनका ख्याल रखा।

स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “मैं अनगिनत यादों के साथ घर लौट रहा हूं। ये यादें उन लोगों की हैं, जिन्होंने असीम प्रेम बरसाया। यह प्रेम जर्मनी में उनके आगमन से शुरू हुआ और ब्रिटेन में भी जारी रहा।”

स्टालिन 30 अगस्त को जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा पर रवाना हुए थे। वह आठ सितंबर को चेन्नई पहुंचेंगे।

उन्होंने शनिवार को कहा था कि 15,516 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धताएं प्राप्त हुई हैं औ इन परियोजनाओं से 17,613 नये रोजगार सृजित होंगे।

स्टालिन ने अपने दौरे की शुरुआत से पहले कहा था, “2021 में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सत्ता में आने के बाद से अब तक 10.62 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है और 922 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे 32.81 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित हुए हैं।”

उन्होंने कहा था कि इसके अलावा अधिकांश परियोजनाएं पूरी होने के चरण में हैं और कई कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments