scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशश्रीरंगनाथ स्वामी मंदिर के हाथियों के लिए बनाया गया विशेष तलाब, परिसर

श्रीरंगनाथ स्वामी मंदिर के हाथियों के लिए बनाया गया विशेष तलाब, परिसर

Text Size:

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 28 जनवरी (भाषा) श्रीरंगस्वामी मंदिर के हाथियों–अंडाल और प्रेमी उर्फ लक्ष्मी को अब चहल-कदमी और आसपास घूमने के लिए अधिक स्थान मिल सकेगा क्योंकि उनके लिए एक विशेष तलाब और विशेष स्थान तैयार किया गया है।

ये दोनों ही श्रीरंगम के प्रख्यात श्रीरंगनाथ स्वामी मंदिर के हाथी हैं और उनका मुख्य कार्य ‘विश्वरूप’ पूजा तथा मंदिर के अन्य पारंपरिक अनुष्ठानों में पुजारियों की सहयोग करना है।

तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक एवं परमार्थ दान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब वे (हाथी) उनके लिए बनाये गये पर्याप्त स्थान वाले तलाब में आराम से स्नान कर सकेंगे और उसके आसपास विशेष रूप से बनाये गये स्थान पर चहल कदमी कर स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे। ’’

नहाने का यह तलाब कोल्लिडाम नदी तट मार्ग पर उदायवार थोप्पू में स्थापित किया गया है जिसमें तीन लाख लीटर पानी आ सकता है। यह मंदिर के क्षेत्राधिकार में है।

विभाग के स्वामित्व वालर 5.48 एकड़ वृक्षवाटिका में आठ फुट चौड़ा और 857 मीटर लंबा एक मार्ग बनाया गया है। विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ हाथियों को प्रतिदिन करीब पांच किलोमीटर के दायरे में घूमने-फिरने के लिए ले जाया जाएगा और उन्हें खूब खाने -पीने को मिलेगा। ’’

तलाब और घूमने फिरने का मार्ग मद्रास उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों एवं तमिलनाडु विधानसभा में की गयी घोषणाओं के आधार पर तैयार किया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता रंगराजन नरसिम्हन की याचिका पर पिछले साल अगस्त में उच्च न्यायालय ने मंदिर के हाथियों को दैनिक रीति-रिवाजों के बाद सुस्ताने के लिए प्राकृतिक पर्यावास में ऐसा परिसर प्रदान करने का सुझाव दिया था।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments