scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशजल्द ही लद्दाख को मिलेगा ओपन सिंथेटिक ट्रैक एवं एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम : प्रधानमंत्री मोदी

जल्द ही लद्दाख को मिलेगा ओपन सिंथेटिक ट्रैक एवं एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम : प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए खेल के आधारभूत ढांचे के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को बताया कि लद्दाख को जल्द ही एक शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम मिलने वाला है, जो दस हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित होगा।

आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात कार्यक्रम’ में प्रधानमंत्री ने बताया, ‘‘लद्दाख को जल्द ही एक शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम मिलने वाला है।’’ उन्होंने बताया कि यह स्टेडियम 10,000 फुट से अधिक की ऊँचाई पर बन रहा है और इसका निर्माण जल्द पूरा होने वाला है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘लद्दाख का यह सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम होगा, जहाँ 30,000 दर्शक एक साथ बैठ सकेंगे। लद्दाख के इस आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम में आठ लेन वाला एक सिंथेटिक ट्रैक भी होगा। इसके अलावा यहाँ एक हज़ार बिस्तर वाले एक हॉस्टल की सुविधा भी होगी।’’

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम को फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने भी प्रमाणित किया है।

उन्होंने कहा कि जब भी खेल का ऐसा कोई बड़ा आधारभूत ढांचा तैयार होता है तो यह देश के युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आता है।

मोदी ने कहा, ‘‘जहाँ ये व्यवस्था होती है, वहाँ देश-भर के लोगों का आना-जाना होता है, पर्यटन को बढ़ावा मिलता है तथा रोज़गार के अनेक अवसर पैदा होते हैं। इस स्टेडियम का भी लाभ लद्दाख के हमारे अनेक युवाओं को होगा।’’

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युवाओं से एक प्रश्न करना चाहते है कि वे (युवा) एक बार में कितने पुश-अप कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर में 24 साल के थौनाओजम निरंजॉय सिंह के एक मिनट में 109 पुश-अप के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए लोगों से शरीरिक फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

भाषा दीपक दीपक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments