scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशकरगिल में बर्फबारी, स्कूल तीन दिन के लिए बंद

करगिल में बर्फबारी, स्कूल तीन दिन के लिए बंद

Text Size:

करगिल, 20 अप्रैल (भाषा) लद्दाख और आसपास के इलाकों में रविवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी से करगिल में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण अगले तीन दिन के लिए सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि करगिल शहर में लगभग छह इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि खंगराल समेत कई इलाकों में दो फुट बर्फबारी हुई।

भारी बर्फबारी के मद्देनजर एलएएचडीसी करगिल के अध्यक्ष-सह-मुख्य कार्यकारी पार्षद मोहम्मद जाफर अखून ने रविवार को जिलेभर में बर्फ हटाने के कार्यों और आवश्यक सेवाओं की बहाली का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान अखून ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी विभागों, विशेषकर बागवानी, वन, सिंचाई और जलापूर्ति क्षेत्रों में नुकसान के आकलन के लिए कार्य करें।

अधिकारी ने बताया कि सभी उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों – द्रास, सांकू, शकर चिकत्तन और जंस्कार को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने और बिजली, स्वास्थ्य सेवा और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा जनता की शिकायतों का समाधान करने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों और अन्य आपातकालीन सेवाओं को तत्काल बहाल करने को प्राथमिकता दी जाए।

यांत्रिक विभाग ने बैठक में बताया कि बर्फ हटाने के लिए सभी प्रमुख और आंतरिक मार्गों पर श्रमिक और मशीनरी तैनात कर दी गई है तथा सड़कें जल्द से जल्द खोल दी जाएंगी।

इस बीच, करगिल के मुख्य शिक्षा अधिकारी एस डी नामग्याल ने खराब मौसम के कारण जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments