लुधियाना, 28 जुलाई (भाषा) पंजाब के लुधियाना जिले में जगेरा पुल के पास एक वैन के सरहिंद नहर में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात को हुई जब लगभग 25 श्रद्धालुओं का एक समूह हिमाचल प्रदेश स्थित माता नैना देवी मंदिर के दर्शन करके लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि वैन नहर में तब गिर गई जब नहर के किनारे एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश करते समय उसके चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।
लुधियाना पुलिस के उपमहानिरीक्षक सतिंदर सिंह ने बताया कि छह श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीन अन्य अब भी लापता हैं।
उपायुक्त हिमांशु जैन ने बताया कि छह मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात को बचाव अभियान के दौरान अधिकांश श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है।
घटना के बाद जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज्योति यादव घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी की।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.