scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह में संलिप्तता के आरोप में बिहार से छह लोग गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह में संलिप्तता के आरोप में बिहार से छह लोग गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 21 जुलाई (भाषा) आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह में संलिप्तता के आरोप में बिहार के सुपौल और वैशाली जिलों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें देश में साइबर अपराधों को अंजाम देने वाले मुख्य साजिशकर्ता हर्षित कुमार, मोहम्मद सुल्तान और चार अन्य शामिल हैं।

यह समूह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, दिल्ली, ओडिशा और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में साइबर अपराधियों के एक गिरोह के माध्यम से काम कर रहा था।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ सिम बॉक्स डिवाइस बरामद कीं। इसके अलावा, कई सिम कार्ड, बैंक पासबुक और क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए।

ईओयू ने बयान में कहा, ‘‘एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए ईओयू की साइबर शाखा और दूरसंचार विभाग ने संयुक्त रूप से तलाशी ली और भारत में साइबर अपराध के मुख्य साजिशकर्ता हर्षित कुमार, मोहम्मद सुल्तान और चार अन्य को सुपौल और वैशाली से गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह से जुड़े होने का आरोप है। उन्होंने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, दिल्ली, ओडिशा, झारखंड के विभिन्न शहरों में अपने गुर्गों के माध्यम से लोगों को ठगा।’’

भाषा

प्रीति पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments