scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशछात्र नेता अनीश खान की मौत के मामले की जांच करेगी एसआईटी: ममता बनर्जी

छात्र नेता अनीश खान की मौत के मामले की जांच करेगी एसआईटी: ममता बनर्जी

Text Size:

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि छात्र नेता अनीश खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। खान की मौत के मामले को लेकर विपक्षी दल विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहीं ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईटी 15 दिनों के भीतर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बनर्जी ने यह भी दावा किया कि ‘इंडियन सेक्युलर फ्रंट’ में शामिल होने वाला पूर्व वाम नेता खान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी संपर्क में था।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ” हम एसआईटी गठित कर रहे हैं, जोकि पुलिस महानिदेशक की निगरानी में मुख्य सचिव द्वारा गठित की जाएगी और इसमें सीआईडी भी शामिल रहेगी।”

उन्होंने कहा कि खान की मौत के मामले में अगर कोई भी संलिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि छात्र नेता के पिता ने आरोप लगाया था कि 18 फरवरी को हावड़ा जिले में स्थित उनके घर पर चार लोग पुलिस की वर्दी और सादे कपड़ों में आए थे और उन्होंने उनके बेटे को घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

हालांकि, पुलिस ने उस दौरान अपने किसी भी कर्मी के खान के घर जाने से इंकार किया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments