नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के सामने आवेदन-पत्र दाखिल कर कहा है कि यह घटना ‘पूर्व नियोजित साजिश’ थी. उसने इस घटना में गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोपों के तहत उनके अपराध को दंडनीय बनाया जाने की बात कही है.
पिछले हफ्ते एसआईटी से जुड़े मुख्य विवेचक विद्याराम दिवाकर ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर वॉरेंट में नई धाराएं जोड़ने और आईपीसी की धाराएं 279, 338 और 304ए हटाने की बात कही.
आवेदन में यह भी कहा गया है कि जांच करने वाले अधिकारियों ने पाया है कि घटना को सुनियोजित, सोच समझ कर अंजाम दिया गया था, यह लापरवाही और अशिष्टता का मामला नहीं है.
जांच अधिकारियों ने निवेदन किया है कि आईपीसी की 279 (गाड़ी को सार्वजनिक जगह पर जल्दबाजी या लापरवाही से चलाने) 338 (जल्दबाजी या लापरवाही के कार्य से किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना) और 304A (लापरवाही के कारण हुई मौत) धाराओं को हटाकर 307 (हत्या का प्रयास), 306 (घातक हथियार से किसी को गंभीर रूप से जख्मी करने), 34 (किसी आपराधिक कार्य को कई व्यक्तियों द्वारा अंजाम देना) को जोड़ा जाए.
यह भी पढ़ें: ये 53 वीडियो जो लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर की हिंसा से पहले, उसके दौरान और उसके बाद की पूरी कहानी बयां करते हैं
कांग्रेस का हमला
एसआईटी के दावों के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस मामले में मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया है. उन्होंने ट्वीट किया ‘मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया…
लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ. सच सामने है!’
मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया…
लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ।सच सामने है!#Lakhimpur #Murder pic.twitter.com/r5wfoOLHak
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021
वहीं, कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी ने मांग की है कि इस साजिश में गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा की क्या भूमिका थी?
उन्होंने ट्वीट किया ‘न्यायालय की फटकार व सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था. जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृहराज्यमंत्री की क्या भूमिका थी? लेकिन नरेंद्र मोदी जी किसान विरोधी मानसिकता के चलते आपने तो उन्हें पद से भी नहीं हटाया है.’
न्यायालय की फटकार व सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था
जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृहराज्यमंत्री की क्या भूमिका थी? लेकिन @narendramodi जी किसान विरोधी मानसिकता के चलते आपने तो उन्हें पद से भी नहीं हटाया है। pic.twitter.com/ZLRNNefz7I
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 14, 2021
गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी और इस दौरान गोलियां भी चलाई गईं थीं. इस घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी मामला: हथियारों से गोली चलने की पुष्टि, पत्रकार का भाई आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ पहुंचा कोर्ट