scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशसिक्किम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

सिक्किम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

Text Size:

गंगटोक, 12 जून (भाषा) सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को गहरा दुख व्यक्त किया।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बी जे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल इस त्रासदी की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस भयावह दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के मित्रों और परिवारों के प्रति सिक्किम के लोगों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम राष्ट्र के साथ एकजुटता से खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’

मुख्यमंत्री तमांग ने फेसबुक पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस दुर्घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना से प्रभावित हुए सभी लोगों के परिवारों और प्रियजन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।’’

तमांग ने कहा, ‘‘हम इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों और समुदायों के दुख में उनके साथ है।’’

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments