नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘धड़क 2’ ने रिलीज़ के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 14.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह फिल्म दो ऐसे प्रेमियों—नीलेश और विधि—की कहानी है, जो अलग-अलग जातीय पृष्ठभूमि से आते हैं और सामाजिक बंधनों से जूझते हैं। फिल्म का निर्देशन शाज़िया इक़बाल ने किया है। फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
‘धड़क 2’ का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने किया है।
फिल्म के निर्माताओं ने ‘एक्स’ पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के साथ एक पोस्ट साझा की, जिसमें फिल्म का पोस्टर और दिनवार कमाई का विवरण भी शामिल था।
फिल्म ने पहले दिन 4.31 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.78 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.04 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 14.13 करोड़ रुपये रही।
पोस्ट में लिखा गया है, ‘‘प्यार का खुमार है और हर कोई इसे अपनी धड़कन में महसूस कर रहा है। अभी टिकट बुक करें। धड़क 2 अब सिनेमाघरों में।’’
यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था।
‘धड़क 2’ को पहले नवंबर 2024 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से संबंधित अड़चनों के चलते कई बार टालना पड़ा। इन अड़चनों को हाल ही में आवश्यक कटौती और बदलाव के बाद दूर किया गया।
भाषा
मनीषा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.