मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन आगामी नगर निगम चुनाव में महायुति की संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगा और सत्तारूढ़ गठबंधन विजयी होगा।
शनिवार रात पत्रकारों से बातचीत में म्हास्के ने कहा कि जब महायुति चुनावी लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार होती है।
शिवसेना (उबाठा) और मनसे दोनों के नेताओं ने कहा है कि दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए ‘‘निश्चित रूप से’’ गठबंधन करेंगी, लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव के निकट आने पर होने की संभावना है।
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे इस संभावित गठबंधन को लेकर जहां अधिक मुखर रहे हैं, वहीं उनके चचेरे भाई और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे चुप हैं।
म्हास्के ने कहा कि पहले शिवसेना (उबाठा) समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ गठबंधन में थी, लेकिन फिर भी महायुति पिछले साल लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में विजयी रही।
समाजवादी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी का हिस्सा नहीं थी।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.