scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशममता से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू, बोले- राजनीतिक विरोधियों पर हमला विनाशकारी होगा

ममता से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू, बोले- राजनीतिक विरोधियों पर हमला विनाशकारी होगा

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने रविवार रात कोलकाता में हुए घटनाक्रमों की सबसे पहले निंदा करने वालों नेताओं में शुमार थे.

Text Size:

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ए. चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने और उनके साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए कोलकाता जाएंगे. नायडू आंध्र प्रदेश का लेखानुदान बजट पेश करने के बाद कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे. यह मुलाकात सीबीआई की कार्यवाही के विरुद्ध है जिसने बिना रज्य सरकार के इजाजत के पश्चिम बंगाल में कार्यवाई की है. आंध्र प्रदेश ने ही सबसे पहले बिना राज्य सरकार की इजाजत सीबीआई के घुसने पर प्रतिबंध लगाया है.

वहीं, कोलकाता में राज्य पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई के छापे की कोशिश के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना प्रदर्शन जारी है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नायडू अपरान्ह 3.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और ममता बनर्जी से मिलकर अपना समर्थन जाहिर करेंगे. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता रविवार की रात कोलकाता में हुए घटनाक्रमों की सबसे पहले निंदा करने वालों नेताओं में शुमार थे. उन्होंने इसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा संस्थानों को बर्बाद किए जाने का एक स्पष्ट उदाहरण बताया.

नायडू ने यह भी कहा कि संसदीय चुनावों से पहले विभिन्न राज्यों के अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने का विनाशकारी परिणाम होगा.

गौरतलब है कि अांध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ही सबसे पहले सीबीआई को बिना राज्य सरकार की अनुमति के राज्य में घुसने पर प्रतिबंध लगाया था. पिछले साल अक्तूबर माह में सबसे पहले आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य में सीबीआई को छापा मारने या किसी मामले की जांच करने की सामान्य सहमति वापस ले ली थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस फैसले का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया था. यही नहीं ममता ने भी चंद्रबाबू नायडू के नक्शेकदम पर चलते हुए सीबीआई पर राज्य में बिना इजाजत घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालिया कार्यवाही के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू का ममता बनर्जी से मिलने जाना इसी प्रतिबंध के मद्देनजर है.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments