नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश से अवैध तौर पर भारत में घुसे कम से कम सात प्रवासियों को दक्षिणी दिल्ली से वापस उनके देश भेजा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने शनिवार को बताया कि एक टीम ने फतेहपुर बेरी इलाके में अरजनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पांच महिलाओं समेत सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिकों के शिविरों और अनधिकृत कॉलोनियों में छापेमारी की गई, जिसके बाद यहां अवैध तौर पर रह रहे प्रवासियों को पकड़ा गया।
अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो पुरुषों की पहचान मोहम्मद उमर फारुक (33) और रियाज मियां (20) के रूप में हुई है और पांच महिलाओं को भी पकड़ा गया है। यह सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान बाग्लदेशियों ने बताया कि वे अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में घुसे थे और गुड़गांव के राजीव नगर में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन और दस्तावेजों की जांच करने से पता चला कि वे सभी बांग्लादेश के नागरिक हैं।
अधिकारी ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के बाद सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.