छिंदवाड़ा, 31 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक स्पा में कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं और चार पुरषों को गिरफ्तार किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मोतीलाल कुशवाहा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार शाम को छिंदवाड़ा-परासिया मार्ग पर स्थित स्पा में छापा मारा और आरोपियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। स्पा से तीन महिलाओं सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महिलाओं में दो उज्जैन और एक इंदौर की रहने वाली है।
अधिकारी ने कहा कि स्पा उज्जैन निवासी नागेश परमार द्वारा चलाया जाता था। परमार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सं दिमो प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.