scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअसम में तीन जगह बाढ़ की गंभीर स्थिति, देश में 19 जगह नदियां चेतावनी के निशान से ऊपर: सीडब्ल्यूसी

असम में तीन जगह बाढ़ की गंभीर स्थिति, देश में 19 जगह नदियां चेतावनी के निशान से ऊपर: सीडब्ल्यूसी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) असम में नदियां उफान पर हैं जिसके कारण तीन जगह बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है, जबकि देशभर में कुल 19 स्थानों पर नदियों का पानी चेतावनी स्तर को पार कर गया है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा सोमवार को जारी दैनिक बाढ़ संबंधी बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

असम में जिन तीन जगहों पर बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है उनमें गोलाघाट और नुमालीगढ़ (जहां से धनसिरी (दक्षिण) नदी गुजरती है) और शिवसागर (जहां दिखो नदी गुजरती है) शामिल हैं। कुल मिलाकर असम में सात नदियों का जल स्तर कई स्थानों पर चेतावनी के निशान को पार कर गया है।

उत्तर प्रदेश में चार जगह, बिहार और ओडिशा में दो-दो जगह और मध्य प्रदेश में एक जगह नदी का जल स्तर सामान्य से ऊपर बाढ़ की स्थिति में पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार, कुल 19 जगह नदियों का जल स्तर चेतावनी के निशान से ऊपर है।

उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी एल्गिन पुल और अयोध्या में चेतावनी के निशान को पार कर गई है, जबकि फर्रुखाबाद और बदायूं में गंगा नदी का जल चेतावनी स्तर को पार कर गया है।

बिहार में बूढ़ी गंडक और कोसी नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की सूचना है। अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने असम, मेघालय और मणिपुर के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments