scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमदेशतमिलनाडु में 11 सितंबर ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

तमिलनाडु में 11 सितंबर ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

Text Size:

चेन्नई, 10 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी सुब्रह्मण्य भारती की पुण्यतिथि (11 सितंबर) को ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

राज्य सरकार के मंत्री इस अवसर पर रविवार को यहां प्रख्यात कवि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

राज्य सरकार का 11 सितंबर को ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा की गई 14 घोषणाओं में से एक है।

तमिल लेखक, कवि, पत्रकार और समाज सुधारक सुब्रह्मण्य भारती (11 दिसंबर, 1882 – 11 सितंबर, 1921) का जन्म तिरुनेलवेली जिले के एत्तैयापुरम में हुआ था। उन्होंने 11 साल की उम्र से कविताएं लिखना शुरू कर दिया था।

कुछ समय काशी (वाराणसी) में रहने के बाद उन्होंने मदुरै के एक स्कूल में तमिल शिक्षक के रूप में काम किया।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘महाकवि भारती का निधन सौ साल पहले हो गया था। लेकिन देशभक्ति की भावना जगाने वाली उनकी कविताओं ने लोगों के मन में एक अमिट छाप छोड़ी है।’’

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments