scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशभाजपा के वरिष्ठ नेता रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल हुए

भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) पूर्व सांसद और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे रामटहल चौधरी बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

पश्चिम बंगाल में ‘भारतीय गोरखा परिसंघ’ नामक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग जी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और अपने संगठन का पार्टी में विलय कर दिया।

चौधरी भाजपा के टिकट पर रांची से पांच बार लोकसभा सदस्य रहे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काटकर संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद वह भाजपा से अलग हो गए थे।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने चौधरी का पार्टी में स्वागत किया।

सूत्रों का कहना है कि चौधरी को कांग्रेस रांची से लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

मीर ने चौधरी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा, ‘‘रामटहल चौधरी जी झारखंड में बड़ा नाम हैं। इन्होंने बड़े आंदोलनों में हिस्सा लिया है और जनता की बात उठाई है। यही वजह है कि इन्होंने राजनीति में एक लंबा वक्त बिताया है। मैं रामटहल चौधरी जी को कांग्रेस में शामिल होने की बधाई देता हूं।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुआ हूं।’’

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments