scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली में रात 9 बजे से लगाई जाएगी धारा-144, कोविड-19 से गुजरात में पहली मौत

दिल्ली में रात 9 बजे से लगाई जाएगी धारा-144, कोविड-19 से गुजरात में पहली मौत

कोलकाता मेट्रो और दिल्ली मेट्रो को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में रविवार रात 9 बजे से लेकर 31 मार्च की आधीरात तक के लिए धारा-144 लगा दी गई है. अभी तक देशभर में 350 के करीब कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. देश के कई राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

गुजरात के सूरत में 69 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई है. 65 वर्षीय एक महिला की भी मौत हुई है लेकिन अभी तक उसकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

देश के 75 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए पैसेंजर ट्रेने रद्द कर दी है. कोलकाता मेट्रो और दिल्ली मेट्रो को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि याद रखिए 5 बजे 5 मिनट के लिए. आप अपने छतों, खिड़कियों पर जाकर कोविड-19 के समय में 24*7 काम कर रहे हैं.

हीरो मोटोकॉर्प, फिएट ने इस महीने के अंत तक के लिये बंद किया उत्पादन

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कोरोनावायरस के संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिये दुनिया भर के अपने सभी संयंत्रों का परिचालन 31 मार्च 2020 तक बंद रखने की घोषणा की है. कार बनाने वाली कंपनी फिएट ने भी महीने के अंत तक देश में विनिर्माण बंद करने का निर्णय लिया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘कंपनी ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भारत, कोलंबिया और बांग्लादेश समेत दुनिया भर के सभी संयंत्रों तथा नीमराना स्थित वैश्विक कल-पुर्जा केंद्र का परिचालन तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिये बंद करने का निर्णय लिया है.’

कंपनी ने कहा कि राजस्थान के जयपुर में स्थित नवोन्मेष व प्रौद्योगिकी केंद्र समेत अन्य स्थानों के वे कर्मचारी घर से काम करेंगे, जिनका कार्यालय आना आवश्यक नहीं है.

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स ने भी रंजनगांव स्थित विनिर्माण संयंत्र को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने कहा, ‘महाराष्ट्र विशेषकर पुणे में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्थायी तौर पर परिचालन बंद किया जा रहा है.’

आईबीए की अपील, नोट अथवा सिक्के लेने या देने के बाद हाथ धोएं

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने लोगों से नोट अथवा सिक्कों का लेनदेन करने के बाद हाथ धोने की अपील की है.

आईबीए ने ग्राहकों से कहा है कि जहां तक संभव हो लेनदेन के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग माध्यमों का उपयोग करें और बैंक शाखाओं में जाने से बचें. आईबीए ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर बैंकों के ग्राहकों को सीधे सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के लिए जोखिम पैदा हो सकता है.

आईबीए ने एक सार्वजनिक अपील में कहा, प्रत्यक्ष बैंकिंग लेनदेन, मुद्रा गणना, आधार आधारित भुगतान प्रणाली से लेनदेन करने के पहले और बाद में कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन से धोएं.

भारतीय बैंक संघ ने इसके लिए ‘कोरोना से डरो ना, डिजिटल करो ना’ नारे के साथ एक अभियान शुरू किया है.

बैंक संघ जनता को क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को लेकर प्रोत्साहित कर रहा है.

आईबीए ने आश्वासन देते हुये कहा कि उसके सभी सदस्य बैंक लगातार बाधा रहित बैंक सेवायें उपलब्ध कराते रहेंगे. इसके साथ ही उसने ग्राहकों से भी अपील की है कि जरूरी होने पर ही बैंक शाखाओं में जायें. संघ ने कहा, ‘हमारे कर्मचारी भी उसी तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं जैसी कि आप सभी लोगों के समक्ष आ रही है. इसलिये हमें आपकी भी मदद की जरूरत है.’

उसने यह भी कहा है कि सभी गैर- जरूरी बैंकिंग सेवायें, इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग और आटीजीएस और नेफ्ट जैसे इलेक्ट्रानिक भुगतान विकल्पों का लाभ उठाया जा सकता है.

अपील में कहा गया है, ‘हम इसके लिये रात दिन काम कर रहे हैं कि हमारी सभी डिजिटल सेवायें और चैनल पूरी तरह अद्यतन हों और उनमें वह सभी योजनायें उपलब्ध हों जो आपको चाहिये.’

आईबीए ने बैंकों से भी कहा है कि वह कर्ज देने के लिये भी डिजिटल पलेटफार्म का इस्तेमाल करें.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments