सांबा/जम्मू, 11 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम गांवों के ऊपर दो पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते नजर आने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात घगवाल क्षेत्र के चल्लियारी गांव और रामगढ़ के चमलियाल गांव के ऊपर ड्रोन देखे गए।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार तड़के दोनों इलाकों की घेराबंदी की और पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा के इस ओर ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए गए हों।
अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.