scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के सांबा में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के सांबा में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू

Text Size:

जम्मू, छह सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अहम प्रतिष्ठानों के ऊपर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.35 बजे बारी ब्राह्मणा इलाके में सैन्य छावनी के ऊपर पश्चिम से पूर्व की ओर 700 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर ड्रोन देखा गया।

तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया और सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम सक्रिय कर दी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को भी सूचित किया गया और यह सुनिश्चित करने के लिए एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया कि ड्रोन से कहीं हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराए गए।

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments