scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमदेशकोविड-19: सील किया गया सीआरपीएफ मुख्यालय, 40 अधिकारी और स्टाफ क्वारेंटाइन में भेजे गए

कोविड-19: सील किया गया सीआरपीएफ मुख्यालय, 40 अधिकारी और स्टाफ क्वारेंटाइन में भेजे गए

दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया है और इसलिए अर्द्धसैन्य बल ने इमारत को सील कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां बल के मुख्यालय को सील कर दिया गया है. सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा है कि सैनिटाइज किए जाने तक मुख्यालय सील रहेगा. इसमें किसी के भी जाने की अनुमति नहीं है.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया है और इसलिए अर्द्धसैन्य बल ने इमारत को सील किया गया है. अभी तक इस मुख्यालय के 40 अधिकारी और स्टाफ जिनमें स्पेशल डायरेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी सहित डिप्टी इंसपेक्टर जनरल भी क्वारेंटाइन किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इमारत में काम कर रहे अधिकारियों को रविवार से परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सीआरपीएफ ने लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित इमारत को समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए चिकित्सा दिशा निर्देशों के अनुसार ‘आवश्यक कदम उठाने’ के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित कर दिया है.

उन्होंने बताया कि मुख्यालय की इमारत में कर्मचारी के संपर्क में आए सभी कर्मियों की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

सीआरपीएफ के 136, बीएसएफ के 17 जवान संक्रमित

बता दें कि अबतक अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्द्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है.


यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या 39,980 तक पहुंची, 10,652 लोग स्वस्थ होकर घर गए


पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में 55 वर्षीय एक उपनिरीक्षक की संक्रमण के कारण मौत हो गई.

इस इकाई से कुल 480 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 458 की रिपोर्ट आ चुकी है और 22 का इंतजार किया जा रहा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बटालियन के कुल 135 जवान अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं.

नमूनों के त्वरित संग्रह को सुनिश्चित करने के लिए बटालियन के परिसर में एक सचल कोरोना वायरस जांच प्रयोगशाला तैनात की गई है.

इस बीच, दिल्ली में सीआरपीएफ की 246वीं बटालियन के 80 जवानों को पृथक-वास में भेजा गया है क्योंकि इस बटालियन के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नया मामला राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में तैनात 246वीं बटालियन का है. उन्होंने बताया कि बटालियन को पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.

share & View comments