scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशपंजाब में अगले तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद

पंजाब में अगले तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद

Text Size:

चंडीगढ़, आठ मई (भाषा) पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार रात यह आदेश जारी किया गया।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।’’

अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के एक दिन बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं जबकि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

भाषा यासिर हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments