तंजावुर (तमिलनाडु), 21 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत के मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार से शुरू कर दी।
गौरतलब है कि कथित तौर पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किए जाने के कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।
सीबीआई की टीम सोमवार को तिरुकट्टूपल्ली के पास मिछलपट्टी गांव पहुंची और छात्रा जिस मिशनरी स्कूल में पढ़ती थी वहां के प्रशासन से पूछताछ की। छात्रा अरियालुर जिले के वादुगापलयम क्षेत्र की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु कैडर की आईपीएस अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक विद्या जयंत कुलकर्णी के नेतृत्व में सीबीआई अधिकारियों की टीम आज दोपहर मिछलपट्टी पहुंची और स्कूल तथा छात्रावास के पदाधिकारियों से पूछताछ की तथा स्कूल एवं छात्रावास परिसर से निरीक्षण के साथ जांच शुरू कर दी।
मृत छात्रा के माता-पिता ने मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ से मामले की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने का आग्रह किया था जिसके बाद मौत के कारणों की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
भाषा अर्पणा नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.