scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशसऊदी अरब ने वैश्विक पर्यटन मंच ‘टूराइज’ का अनावरण किया

सऊदी अरब ने वैश्विक पर्यटन मंच ‘टूराइज’ का अनावरण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) सऊदी अरब ने एक वैश्विक पर्यटन मंच शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच ‘‘शक्तिशाली साझेदारी’’ बनाना और पर्यटन के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार करना है।

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल-खतीब ने बृहस्पतिवार को ‘टूराइज’ मंच की शुरुआत की और यह भी घोषणा की कि ‘टूराइज’ शिखर सम्मेलन 11 से 13 नवंबर तक रियाद में आयोजित किया जाएगा।

यह घोषणा सऊदी अरब की राजधानी में प्रेस वार्ता के दौरान की गई, जिसमें दुनिया भर से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने डिजिटल माध्यम से हिस्सा लिया था।

‘टूराइज’ एक ‘‘साहसिक नयी पहल’’ है, जिसे एक उच्च-स्तरीय वैश्विक सलाहकार बोर्ड के साथ जोड़ा जाएगा।

अपने संबोधन में सऊदी अरब के मंत्री ने कहा कि यह मंच अगले 50 वर्षों के लिए पर्यटन का खाका तैयार करना चाहता है। यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एक साथ लाएगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल ‘‘कोई साधारण प्रयास नहीं है’’।

अल-खतीब ने कहा कि सऊदी अरब व्यावहारिक, दृश्यमान और स्थायी समाधान प्रदान करना चाहता है और यह पहल ‘‘गतिशील’’ और ‘‘परिभाषित करने वाली’’ होगी।

उन्होंने कहा कि ‘टूराइज’ के माध्यम से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र एक ‘‘नयी शक्तिशाली साझेदारी’’ बनाएंगे।

अल-खतीब ने कहा कि सलाहकार बोर्ड के सदस्य ‘‘वैश्विक पर्यटन क्षेत्र के दिग्गज’’ हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर के शिखर सम्मेलन में ‘टूराइज’ पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments