scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशसप्त शक्ति कमांड ने दो दिवसीय कमांडर सम्मेलन आयोजित

सप्त शक्ति कमांड ने दो दिवसीय कमांडर सम्मेलन आयोजित

Text Size:

जयपुर, 16 अक्टूबर (भाषा) जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमांड की ओर से यहां दो दिवसीय ‘फॉर्मेशन कमांडर’ सम्मेलन आयोजित किया गया ।

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सप्त शक्ति कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने एक बयान में बताया कि दो दिवसीय इस सम्मलेन में, ‘फोर्स मल्टीप्लायर्स’, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा, सैनिकों को सशक्त बनाना और उभरते खतरे एवं संगठनात्मक लक्ष्यों समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई ।

उन्होंने बताया कि सैन्य कमांडर ने परिचालन और तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बढ़त बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी विकास और निरंतर आत्म-मूल्यांकन पर जोर दिया।

भाषा कुंज

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments