नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा)कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को पार्टी के विदेश मामलों के विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया।
खुर्शीद पूर्व मंत्री आनंद शर्मा का स्थान लेंगे जिन्होंने कुछ दिन पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है।’’
उन्होंने कहा कि खुर्शीद को विदेश मामलों के विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बृजेन्द्र सिंह और आरती कृष्णन इसके उपाध्यक्ष होंगे।
बयान में कहा गया, ‘‘पार्टी निवर्तमान अध्यक्ष आनंद शर्मा के योगदान की सराहना करती है।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.