scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशसाई बाबा जन्म शताब्दी: 140 देशों के भक्त एकत्रित होंगे, उपराष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

साई बाबा जन्म शताब्दी: 140 देशों के भक्त एकत्रित होंगे, उपराष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

Text Size:

पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश), पांच नवंबर (भाषा) पुट्टपर्थी में श्री सत्य साई बाबा का जन्म शताब्दी समारोह 13 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 140 देशों के भक्त एकत्रित होंगे। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे।

आयोजन में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन और ठहरने की व्यापक व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अस्थायी आश्रय भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का भी समारोह के लिए पुनर्विकास किया जा रहा है।

श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आर जे रत्नाकर ने बताया कि भक्त इस अवसर का उपयोग साई मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए कर रहे हैं, जिसका सार है: ‘‘सभी से प्रेम करो, सभी की सेवा करो।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सभी साई भक्त और अनुयायी इस अवसर पर सेवा के मिशन के लिए खुद को पुनः समर्पित कर रहे हैं ताकि मानवता के बीच प्रेम और एकता फैले।

रत्नाकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 19 नवंबर को शताब्दी समारोह के तहत श्री सत्य साई हिल व्यू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि यह 2011 में बाबा की महासमाधि के बाद सबसे बड़ा आयोजन है। 23 नवंबर भक्तों के लिए सबसे प्रतीक्षित दिन है।

उन्होंने कहा कि सत्य साई उच्च शिक्षा संस्थान का 44वां दीक्षांत समारोह 22 नवंबर को आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन होंगे। ट्रस्ट प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अपनी अगली योजनाओं का अनावरण करने की योजना बना रहा है।

रत्नाकर ने बताया कि भारत सरकार ने बाबा के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और एक स्मारक 100 रुपये का सिक्का जारी करने पर सहमति दी है जो 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी किए जाने की संभावना है।

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments