scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'लोगों को ठगा जा रहा', अपनी आवाज़ और फोटो के गलत इस्तेमाल पर पुलिस स्टेशन पहुंचे सचिन तेंदुलकर

‘लोगों को ठगा जा रहा’, अपनी आवाज़ और फोटो के गलत इस्तेमाल पर पुलिस स्टेशन पहुंचे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के शिकायत के बाद मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लोगों को ठगने के लिए इंटरनेट पर ‘फर्जी विज्ञापनों’ में उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किए जाने को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सचिन तेंदुलकर के शिकायत के बाद SRTSM प्रबंधन टीम ने एक बयान जारी कर कहा, हमने देखा है कि सचिन तेंदुलकर की विशेषताओं, जैसे उनकी आवाज़ और फोटो को बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल करके विभन्न तरीके के सामानों को बेचा जाता है और लोगो को ठगा जा रहा हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये अनधिकृत उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन बेचने और भोले भाले लोगों को फसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. ताकि लोग इनके जाल में फस जाए और इन अनधिकृत उत्पादों को ऑनलाइन ख़रीदे.

SRTSM एक प्रमुख खेल प्रबंधन संगठन है जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक, सचिन तेंदुलकर का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने अपने बयान में आगे लिखा कि “हमने साइबर सेल विभाग के पास एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है जहां इस तरह के भ्रामक विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं.”


यह भी पढ़ें: क्या ईद पर एंटरटेनमेंट का तोहफा दे पाई ‘किसी का भाई किसी की जान’, भाई जान की फिल्म में है कितना दम?


धोखाधड़ी से बचें

लोगों को ऑनलाइन सामान खरीदते समय सतर्क रहने की सलाह देते हुए बयान में आगे लिखा गया कि एक वेबसाइट sachinhealth.in है, जिसने तेंदुलकर की इजाज़त के बिना उनकी तस्वीर का उपयोग करके कई उत्पादों का प्रचार किया हैं.

SRTSM प्रबंधन टीम द्वारा जारी बयान को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए सचिन ने कहा, “भरोसेमंद उत्पादों तक पहुंच आवश्यक है. हमारे समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए प्लेटफ़ॉर्म के रिपोर्टिंग और ब्लॉकिंग टूल का उपयोग करें. आइए एक सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण बनाने में सक्रिय हों.”

अमिताभ बच्चन पहुचें दिल्ली हाई कोर्ट

बता दें कि इससे पहले नवंबर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनकी इजाज़त के बिना उनके आवाज़ फोटो और उनकी किसी भी विशेषता का उपयोग करने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई थी.

प्रख्यात वकील हरीश साल्वे अमित नाइक और प्रवीण आनंद के साथ, आनंद और नाइक द्वारा निर्देशित, हाई कोर्ट में बच्चन के लिए पेश हुए. न्यायमूर्ति नवीन चावला के समक्ष मामले की सुनवाई हुई थी.

बच्चन के वकील हरीश साल्वे ने प्रस्तुत किया कि अमिताभ बच्चन के नाम, छवि, आवाज या उनकी किसी भी विशेषता का उनकी सहमति के बिना पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है.

अमिताभ बच्चन के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट के संज्ञान में यह भी लाया कि कथित उल्लंघनकर्ताओं ने अवैध रूप से बच्चन का नाम www.amitabhbachchan.com और www.amitabhbachchan.in जैसे वेब-डोमेन नामों के रूप में पंजीकृत किया है. जिनकी उन्हें जानकारी तक नहीं हैं.

याचिका में कहा गया है कि डिजिटल माध्यमों, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स, भौतिक साधनों आदि जैसे विभिन्न तरीकों से किसी के व्यक्तित्व का उल्लंघन होता है.

शिकायत में आगे कहा गया कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में कई बेईमान पार्टियां शामिल हैं जो बच्चन के नाम के साथ उनकी तस्वीर का उपयोग करते हुए पाई गई हैं, और एक टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (जो बच्चन से जुड़ा हुआ है) का प्रतिनिधित्व करते हुए, जनता को यह विश्वास दिलाया जा रहा कि कौन बनेगा करोड़पति जनता को लॉटरी पुरस्कार की पेशकश कर रहा है.

बता दें कि कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने कथित तौर पर अपने स्वास्थ्य के बारे में गलत खबरों की रिपोर्टिंग के लिए YouTube चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था.


यह भी पढ़ें: कलाक्षेत्र बोर्ड सदस्य का बेटा यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी हरि पदमन की कर रहा है वकालत


share & View comments