scorecardresearch
Friday, 17 October, 2025
होमदेशसबरीमला में सोना गायब होने का मामला: एसआईटी ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को गिरफ्तार किया

सबरीमला में सोना गायब होने का मामला: एसआईटी ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को गिरफ्तार किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 17 अक्टूबर (भाषा) केरल के सबरीमला मंदिर से ‘‘सोना गायब’’ होने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु के व्यवसायी पोट्टी को तिरुवनंतपुरम के निकट पुलिमठ स्थित उसके आवास से बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया था और तिरुवनंतपुरम स्थित अपराध शाखा कार्यालय में उससे पूछताछ की गई।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

बाद में पोट्टी को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

एसआईटी पोट्टी को दोपहर तक पथनमथिट्टा ले जाएगी।

बाद में उसे पथनमथिट्टा के रन्नी स्थित एक अदालत में पेश किया जाएगा। एसआईटी विस्तृत पूछताछ के लिए पोट्टी की हिरासत की भी मांग करेगी।

एसआईटी अधिकारी 2019 में ‘इलेक्ट्रोप्लेटिंग’ के लिए द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) की चौखटों की सोने की परत चढ़ी तांबे की प्लेटों को पोट्टी को सौंपने में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के सदस्यों और अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रहे हैं।

इससे पहले, टीडीबी की सतर्कता शाखा ने अपनी प्रारंभिक जांच के दौरान पोट्टी से दो दिन तक पूछताछ की थी और उसका बयान दर्ज किया था।

उच्च न्यायालय ने एसआईटी की जांच पूरी होने के लिए छह सप्ताह की समय सीमा तय की है।

भाषा सिम्मी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments