scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8,644 करोड़ रुपये का प्रावधान, निर्भया फंड के लिए करीब 10 करोड़ रुपये

बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8,644 करोड़ रुपये का प्रावधान, निर्भया फंड के लिए करीब 10 करोड़ रुपये

पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कुल आवंटित बजट में से 8100.20 करोड़ रुपये स्थापना संबंध व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को पेश केंद्रीय बजट में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान दिल्ली पुलिस के लिए 8644.12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसमें से करीब 10 करोड़ रुपये निर्भया फंड के लिए दिए गए हैं.

पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कुल आवंटित बजट में से 8100.20 करोड़ रुपये स्थापना संबंध व्यय के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, 237.92 करोड़ रुपये संचार के बुनियादी ढांचे के उन्नयन एवं विस्तार, उपकरणों के आधुनिकीकरण, यातायात संकेतों की स्थापना, प्रशिक्षण उन्नयन और गश्त वाहनों की खरीद के लिए खर्च किए जाएंगे.

इसके मुताबिक, 306 करोड़ रुपये की राशि विशेष रूप से पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए खर्च की जाएगी, जिसमें कार्यालय, आवासीय भवनों के निर्माण के साथ ही नए पुलिस मुख्यालय भवन का विकास शामिल है.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने खेल बजट में 230.78 करोड़ रुपए कटौती की, खेलो इंडिया में सबसे बड़ी कमी


 

share & View comments