बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ‘सिरेमिक इंसुलेटर’ का निर्माण करने वाले एक कारखाने की छत शुक्रवार सुबह ढह गई। मलबे में तीन कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खुर्जा औद्योगिक क्षेत्र में ‘महाशक्ति’ नाम के कारखाने में यह हादसा संभवत: उसकी छत पर रखे भारी सामान की वजह से हुआ।
पुलिस के मुताबिक, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पास के अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य कर्मचारी अब भी मलबे में फंसे हुए हैं।
कारखाने में सिरेमिक के इंसुलेटर बनाए जाते थे। विद्युतरोधी (इंसुलेटर) वे पदार्थ होते हैं जो तुलनात्मक रूप से विद्युत धारा के प्रवाह को रोकते हैं या जिनमें से होकर समान स्थितियों में बहुत कम धारा प्रवाहित होती है।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.