scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशझारखंड के पलामू में राजद कार्यकर्ता मृत मिला

झारखंड के पलामू में राजद कार्यकर्ता मृत मिला

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड) 22 सितंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक कार्यकर्ता अपने घर के पास मृत पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मृतक की पहचान पाटन थानाक्षेत्र के उताकी गांव निवासी जयशंकर ठाकुर (56) के रूप में हुई है।

सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने कहा, ‘‘ठाकुर सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकले थे और जब वह अपराह्न 11 बजे तक वापस नहीं लौटे, तो उनके परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और पास में ही उनका शव मिला।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेज दिया है।

प्रसाद ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान, हमें उनके शरीर पर जलने के कुछ निशान मिले। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’’

राजद की पलामू इकाई के अध्यक्ष धनंजय पासवान ने बताया कि जयशंकर ठाकुर को हाल ही में पार्टी की पिछड़ा शाखा का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया था। पासवान ने कहा, ‘हम जयशंकर ठाकुर की मृत्यु से स्तब्ध हैं।’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments